भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये नन्दगाँव ते आये इहां उत आई सुता वह कौनहू ग्वाल की / पद्माकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये नन्दगांव ते आये इहां उत आई सुता वह कौनहू ग्वाल की ।
त्यों पदमाकर होत जुराजुरी दौउन फाग करी इहि ख्याल की ।
डीठ चली उनकी इनपै इनकी उनपै चली मूठि उताल की ।
डीठि सी डीठि लगी उनको इनके लगी मूठि सी मूठि गुलाल की ।

पद्माकर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।