Last modified on 1 फ़रवरी 2018, at 21:27

ये माना कि दुश्वारियों ने है घेरा / गरिमा सक्सेना

ये माना कि दुश्वारियों ने है घेरा
मगर कब रहा है हमेशा अँधेरा

मिटेगा निशा का अँधेरा समय से
रखो धैर्य होगा समय से सवेरा

उड़ें क्यों न पंछीे हमेशा गगन में
करेंगे मगर शाख पर ही बसेरा

सफ़र ख़त्म होगा सभी का यक़ीनन
जहां ये न तेरा, जहां ये न मेरा

दिया था सुरक्षा का दायित्व जिसको
वही आज साबित हुआ है लुटेरा