भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये शोखियाँ अनोखे पैग़ाम दे रही हैं / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
ये शोखियाँ अनोखे पैग़ाम दे रही हैं
मुश्किल बहुत सफ़र को अंजाम दे रही हैं
हम जिन को भुला बैठे बेकार समझ कर
रिश्तों की नर्मियाँ अब वो काम दे रही हैं
सूरज उगा सवेरे मीत जाय जो अँधेरा
रंगीन लालिमा फिर क्यों शाम दे रही है
गुरबत से तो शिक़ायत हमने कभी नहीं की
आँखों को अश्क़ वाला क्यों जाम दे रही हैं
तनहाइयों के मेले हम ने नहीं लगाये
ये बेरुख़ी का हम को इल्ज़ाम दे रही हैं
हर रात चाँदनी है ख्वाबो के ढेर लाती
ला कर उमस हवायें बद नाम दे रही हैं
नदियाँ उमड़ रही हैं सागर लगा मचलने
अब ज्वार का लहर को ये नाम दे रही हैं