भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रंग,आब,मिट्टी / अनुराधा ओस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कुछ चीजें जीवन को
रंग और आब देतीं हैं
कुछ फूल
कुचले जाने की परवाह नहीं करते

कुछ किताबें
बनाती हैं चमकदार हमें
अनगढ़ मन को
गढ़ती हैं
रंग, आब, मिट्टी

कुछ बातें भरती हैं
सांसों में ऊर्जा
कुछ तस्वीरें साथ रहतीं हैं
हमारी खुशबू बनकर॥