Last modified on 9 अगस्त 2019, at 15:39

रंग ख़ुशियों के कल बदलते ही / अनीता मौर्या

रंग ख़ुशियों के कल बदलते ही,
ग़म ने थामा मुझे फिसलते ही,

मैं जो लिखती थी ख़्वाब सूरज के,
ढल गयी हूँ मैं शाम ढलते ही,

राह सच की बहुत ही मुश्किल है,
पाँव थकने लगे हैं चलते ही

वो मुहब्बत पे ख़ाक डाल गया
बुझ गया इक चराग़ जलते ही,

ख़्वाब नाज़ुक हैं काँच के जैसे,
टूट जाते हैं आँख मलते ही ...