भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग नफरत का तेरे दिल से उतरता है कभी / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी
Kavita Kosh से
रंग नफरत का तेरे दिल से उतरता है कभी
एक रवैया है मुरवत, उसे बरता है कभी
खिज़र बन के जो मुझे पार लगा देता है
मेरी कश्ती में वो सुराक़ भी करता है कभी
कांच पर बाल जो पढ़ जाये निकलता है कहीं
फूल अगर दिल में खिला हो बिखरता है कभी
लोग तो नाम कमाने में लगे रहते हैं
आदमी काम से ज़िंदा हो तो मरता है कभी
वो उभरता है मेरी याद से मोती की तरह
टूटते तारे की मानिंद गुज़रता है कभी
खून से सींचिये लफ्ज़ों को मुज़फ्फ़र साहिब
सिर्फ महेनत से कोई शेर सवरता है कभी