भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग बदलती दुनिया / शिव रावल
Kavita Kosh से
रंग बदलती दुनिया पैर जमाते मौसम
शीशे के अरमान ढूँढते हैं पत्थर जैसे हमदम
नासूरों के हाथों बिकता यहाँ आजकल मरहम
शक्लों का सौदा करता है ईंटों का ये दर्पण
मिट्टी की किस्मत पर हँसते हैं मुए काँच के बर्तन
धूप संग अब खुश रहता है बादलों वाला सावन
गलियारों में भटक रहा है बड़े घरों का आँगन
खून में लथपत, कीचड़ से डरता किसका है ये दामन
रुक्सत की ज़िद लिए है बैठी ये आनी-जानी दुल्हन
बड़बोली है रुस्वाई में भी ये किस सुर्ख़ाब की गर्दन
बावरे, पगले, सौदाई तुम 'शिव' , कुछ भी कहते हो हरदम...