भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रतन वर्मा-1 / भारत यायावर
Kavita Kosh से
चाय पियोगे रतन वर्मा ?
घूमने चलोगे रतन वर्मा ?
तालाब के किनारे बैठोगे रतन वर्मा ?
रन वर्मा
चलो, चलते हैं
चाय पीते हैं
रतन वर्मा
चलो चलते हैं
तेरे साथ चलते हैं
पर बीच में मत करना कोशिश
भागने की
बीच में सिर्फ़ मेरी हाँ में हाँ भी मत मिलाना
रतन वर्मा
मुझे जहाँ भी ग्न्दगी में देखो,
जुतियाना
मेरे मुँह पर भी मुझे गलियाना
पीठ पीछे चुप रहो,
अंटसंट बको या बड़ाई करो--
मेरे को क्या ?
मेरे को क्या, रतन वर्मा ?