भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रद्द-ए-अमल / सलाम मछलीशहरी
Kavita Kosh से
इक हक़ीक़त इक तख़य्युल
नक़रई सी एक कश्ती
दो मुनव्व क़ुमकमे
इन पे मग़रूर थी
इस ज़मीं की हूर थी
किस क़दर मसरूर थी
टूट जा आईने
अब तेरी ज़रूरत ही नहीं
नुक़रई कश्ती है अब बच्चों की इक काग़ज़ की नाव
वो मुनव्वर क़ुमक़ुमे भी हो गए हैं आज फ़्यूज़
और सरापा बज़्म हूँ मैं
कोई ख़ल्वत ही नहीं
टूट जा आईने
अब तेरी ज़रूरत ही नहीं