Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:25

रहते न तुम अलग-थलग हम न गुज़रते आप से / आरज़ू लखनवी

रहते न तुम अलग-थलग हम न गुज़रते आप से।
चुपके से कहनेवाली बात कहनी पड़ी पुकार के॥

पूछी थी छेड़कर जो बात, कहने न दी वो बात भी।
तुमने खटकती फ़ाँस को छोड़ दिया उभार के॥