Last modified on 23 दिसम्बर 2013, at 19:08

रहबरे-कौम, रहनुमा तुम हो / रमेश 'कँवल'

रहबरे-क़ौम, रहनुमा तुम हो
नाउमीदों का आसरा तुम हो

मैं सियासत की बेर्इमान गली
और रिश्वत की अप्सरा तुम हो

गालियों में तलाशता हूँ शहद
राजनीति का ज़ायक़ा तुम हो

चौक परकी है, बहस चौका में
सेक्युलर मैं हूँ, भाजपा तुम हो

फ़स्ले-बेरोजगारी हैं दोनों
मैं हूँ स्कूल, शिक्षिका तुम हो

मुझको क्या इससे फ़र्क़ पड़ने का
मैंने माना कि दूसरा तुम हो

क़ुरबतें सीढि़यों से उतरेंगी
लोग समझेंगे फ़ासला तुम हो

आवरण मैं उदासियों का'कंवल'
नथ मे जो, वो क़हक़हा तुम हो