भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रह-ए-वफ़ा में रहे ये निशान-ए-ख़ातिर बस / शहराम सर्मदी
Kavita Kosh से
रह-ए-वफ़ा में रहे ये निशान-ए-ख़ातिर बस
बग़ैर नाम हो मज़कूर हर मुसाफ़िर बस
हज़ार वादी-ए-तारीक से गुज़रता हुआ
ये इश्क़ चाहता है हो तिरा मुआसिर बस
तवील मरहला-ए-जुस्तुजू भी था दरपेश
सो इत्तिफ़ाक़ नहीं था हुआ वो ज़ाहिर बस
फिर इस के ब'अद सभी हो गया इधर का उधर
वो एक लम्हा-ए-मौजूद में था हाज़िर बस
ये इक जज़ीरा-ए-बे-राह भी नहीं रहना
तो क्या क़रीब है वो मज्मा-उल-जज़ाइर बस