भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राख लड़कियाँ / अनामिका अनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़कियों की देह की माटी से
बनी हैं
सभी देव प्रतिमाएँ

इसलिए
ईशपूजा से भागती हैं लड़कियाँ ।

जो लड़कियाँ
धर्मच्युत बताई जाती हैं
वास्तव में धर्ममुक्त होती हैं

वे न परम्परा ढोती हैं
न त्योहार
वे ढूँढ़ती हैं विचार

वे न रीति सोचती हैं
न रिवाज
वे सोचती हैं आज

नई तारीख़ लिखती
इन लड़कियों की
हर यात्रा तीर्थ है ।