Last modified on 3 अप्रैल 2014, at 11:07

राजनीति-३ / रंजना जायसवाल

व्यवस्था
एक कागजी नांव
उस पर सवार आदमी
चुप भी असहाय भी
जिसको छोड़ दिया गया है
धार में