भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजनीति और तुम? / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये क्या
तुम बन जाते हो उस भीड़ का हिस्सा
जो इकट्ठी की जाती है
प्रलोभनों की मीठी गोलियाँ देकर

यह जानते हुए भी
कि सिर पर ताज चिपक जाने के बाद
वे भूल जायेंगे तुम्हे तहखाने में पड़े कबाड़ की तरह
  
यह जानते हुए भी
सिर्फ भीड़ इकट्ठी कर मंच पर ललकार भरने से
उन्हें मिल जाएगा लायसेंस
निर्द्वंद खूनी होली खेलने का
तमाम शहरों को आग में झोंक देने का
 
यह जानते हुए भी
वे तुम्हारे सीने पर देखना चाहते हैं हमेशा
मुसीबतों को ताबीज की तरह लटकते हुए
कि तुम्हें भर पेट रोटी खाते देख
हो जाती है हरारत उन्हें

यह जानते हुए भी
कि तुम्हारे अश्रु नीर में ही
खिलते हैं सपनों के कंवल उनके
फिर आखिर क्यों
बन ही जाते हो उस भीड़ का हिस्सा तुम?