भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजपथ की नहीं भाई / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
राजपथ की नहीं, भाई
हमें तो पगडंडियों की ही ज़रूरत है
राजपथ बनते नहीं हैं
पाँव से
काटते वे हमें
अपने ठाँव से
जोड़ती है हमें पगडंडी
जड़ों से-सगेपन से
गाँव से
जहाँ अपने हों सभी
हमें तो उन बस्तियों की ही ज़रूरत है
राजपथ पर
भीड़ है भारी हुई
और मीठी नदी भी
खारी हुई
टेरती है हमें पगडंडी
वनों से
जहाँ ऋतु है अनछुई
गूँजतीं जो नेह-वन में
हमें तो उन वंशियों की ही ज़रूरत है
राजपथ पर हैं
गुनाहों के किले
वहीं पर हैं
डरे बच्चे भी मिले
दूर पगडंडी दिखाती
हमें सपनों के
अनूठे सिलसिले
बज रहीं जो कहीं गहरे
हमें तो उन घंटियों की ही ज़रूरत है