Last modified on 19 जुलाई 2020, at 23:01

राज़ दिल का कहीं वह जान न ले / कैलाश झा 'किंकर'

राज़ दिल का कहीं वह जान न ले
बेजुबां प्यार भी ज़ुबान न ले।

काम करके ही पेट भरना है
भीख चाहे किसी का दान न ले।

लोग कहते हैं काम है कहना
पर ग़लत बात को भी मान न ले।

तूने मेरी ज़मीन ले ली है
मेरे हिस्से का आसमान न ले।

घर तो संतान की ही खातिर है
बाप से छीनकर मकान न ले।