भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रातरानी / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
दर्द यह जो
रातरानी का महकता है
सुबह झर कर सूख जाएगा
सूरज की तपिश में
चुपचाप
अब कैसे हो शीतल
ईर्ष्या की आग
सूरज की
रात जिस तरह
महकती है
दिन के भाग्य में
वह कहाँ ?
—
15 जून 2010