भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात्रि प्रवास -1943 / लुईज़ा ग्लुक / प्रतिभा उपाध्याय
Kavita Kosh से
यही वह क्षण है जब तुम फिर देखते हो
ऐश पर्वत की लाल झड़बेरी को
और काले आकाश में
पक्षियों का रात में देशान्तर गमन ।
दुख होता है मुझे यह सोचकर कि
मृतक नहीं देखेंगे उन्हें,
जिन पर निर्भर हैं हम
ग़ायब हो जाती हैं वे चीज़ें ।
उन्हें दिलासा देने के लिए आत्मा तब क्या करेगी ?
मैं स्वयं को बताती हूँ शायद ज़रूरत नहीं होगी
इन सुखों की अब और
शायद नहीं होना ही, बस, काफ़ी है
कितना मुश्किल है यह कल्पना करना ।