भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात की सिसकियों से आहत हूँ / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
रात की सिसकियों से आहत हूँ।
छोड़िए मैं तो इक कहावत हूँ॥
दौलतों से न तौलिए मुझको
आज मैं भी किसी की चाहत हूँ।
दिन निकलते ही व्यस्त होऊँगा
अपने संसार की मैं ताकत हूँ।
देख लो ग़ौर से जहाँ वालो
मैं ही जग का महान भारत हूँ।
आपकी हर दुआ कुबूल हुई
इसलिए मैं सही-सलामत हूँ।
लाख कोशिश हुई मिटाने की
फिर भी जिन्दा हूँ मैं बग़ावत हूँ।