भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात सुनसान दश्त ओ दर ख़ामोश / हिमायत अली 'शाएर'
Kavita Kosh से
रात सुनसान दश्त ओ दर ख़ामोश
चाँद तारे शजर हजर ख़ामोश
कोई आवाज़-ए-पा न बाँग-ए-जरस
कारवाँ और इस क़दर ख़ामोश
हर तरफ़ इक मोहीब सन्नाटा
दिल धड़कता तो है मगर ख़ामोश
हुए जाते हैं किस लिए आख़िर
हम-सफ़र बात बात पर ख़ामोश
हैं ये आदाब-ए-रह गुज़र कि ख़ौफ़
राह-रू चुप हैं राह-बर ख़ामोश
मुख़्तसर हो न हो शब-ए-तारीक
हम को जलना है ता सहर ख़ामोश
ढल चुकी रात बुझ गईं शमएँ
राह तकती है चश्म-ए-तर ख़ामोश
जाने क्या बात कर रहे थे कि हम
हो गए एक नाम पर ख़ामोश