भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


करवटें बदलते हुए अमूमन
रात बीत जाती है

कोई एक विचार आ धमकता है भयानक
और एक बेचैन नदी का शोर
सुनाई पड़ता है रात भर
पत्‍नी की सांसों में

बिल्‍ली के रोने की आवाज में
एक रात और बीत जाती है