भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रामजी / परिचय
Kavita Kosh से
'शिवसिंहसरोज' के अनुसार इनका जन्म संवत १७०३ लिखा है और कहा गया है कि इनके कवित्त 'कालीदास हजारा' में है. इनका नायिका-भेद का एक ग्रन्थ 'श्रृंगार सौरभ'है जिसकी कविता बहुत ही मनोरम है. खोज में एक 'हनुमान नाटक' भी पाया गया है. 'शिवसिंह' के अनुसार इनका कविता काल संवत १७३० के लगभग माना जा सकता है.