भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राम-लीला गान / 22 / भिखारी ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रसंग:

श्रीराम के विवाह चारों भाइयों का मण्डप में आना और महिलाओं द्वारा गीत गाना।

बर चारू जनवाँ से सोभत बा अँगनवाँ, हाय रे जियरा; बाड़न रूप के खाजानवाँ, हाय रे जियरा।
आज के ह घन रोज पंचमी लगनवाँ, हाय रे जियरा; धन मास अगहनवाँ, हाय रे जियरा।
ईहे कहि-कहि कर गावत बाड़ी गानावाँ, हाय रे जियरा; तिरहुति के जनानावाँ, हाय रे जियरा।
चरण कमल में ‘भिखारी’ के कथनवाँ, हाय रे जियरा; तेकर करीं का बखानवाँ, हाय रे जियरा।