भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राम सुग्रीव मित्रता / राघव शुक्ल
Kavita Kosh से
ऋष्यमूक पर्वत पर पहुंचे भाई लखन सहित भगवान
साक्षी आज बने हनुमान
गले लगे सुग्रीवराज के
परिचय देकर मित्र बनाया
एक दूसरे को मित्रों ने
अपना अपना दुःख सुनाया
था सुग्रीव दुखी भाई से ,प्रिया खोजते कृपानिधान
दुंदुभि की कंकाल अस्थि को
सागर पार दूर पहुंचाया
एक बाण से सात साल को
भेद वहीं पर काट गिराया
वृक्ष ओट से रामचंद्र ने ,मारा बालि एक ही बान
ज्ञान दिया फिर बलिराज को
रोती तारा को समझाया
किष्किंधा सुग्रीव को दिया
सुत अंगद को गले लगाया
किया सिया की की खोज हेतु अब, वानरसेना ने प्रस्थान