भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राम से, कृष्ण से, बुद्ध से, बापुओं की शरण पा गए / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुद्ध से, राम से, कृष्ण से, बापुओं की शरण पा गए।
मूँद कर आँख चलते रहे, हम कहाँ से कहाँ आ गए।

मुश्किलों में जिए थे मगर, दूसरों को भी जीने दिया,
फिर न जाने हमें क्या हुआ, जो मिला मारकर खा गए।

चोर-डाकू ही भाये हमें, देश हमने भी सौंपा उन्हें,
हर सितम चुप हो सहते रहे, हम भी आख़िर उन्हें भा गए।

उम्र भर धूप सहते रहे, बन सके मेघ फिर भी न हम,
अंत में बन के काला धुआँ, खुद की साँसों पे हम छा गए।

सुन समाचार कुढ़ते रहे, ज़िंदगी भर किया कुछ नहीं,
अब करें तब करें सोचते, अंत में हम भी मुँह बा, गए।