भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राम / संजीव 'शशि'
Kavita Kosh से
युगों-युगों से नाम राम का,
जीवन का आधार।
राम का करो नहीं व्यापार॥
सुख के क्षण में राम बसे हैं,
राम बसे दुख के क्षण में।
जन्में राम अयोध्या में पर,
राम बसे भू के कण-कण में।
यदि अधरों पर नाम राम का,
होता है उद्धार।
ढूँढे हमने तीरथ सारे,
कब ढूँढा अपने अंतर में।
रोम-रोम में राम समाये,
राम बसे मन के मंदिर में।
श्रद्धा के कर सुमन समर्पित,
दो भावों के हार।
आओ अपने जीवन में हम,
राघव का आदर्श उतारें।
विजय वरण करनी यदि हमको,
अहंकार का रावण मारें।
अंतिम सत्य राम को जानो,
मिथ्या यह संसार।