भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राह जो चलनी है इसमें खूबियाँ कोई नहीं / उर्मिला माधव
Kavita Kosh से
राह जो चलनी है इसमें खूबियाँ कोई नहीं,
रूह-ए-खुद को छोड़ के वक़्त-ए-गिरां कोई नहीं,
पथ्थरों के आदमी हैं और दहर जलता हुआ,
चिलचिलाती धूप है ऑ आशियाँ कोई नहीं,
और कितना आज़माना,जो हुआ वो खूब है,
तुम वही हो, हम वही राज़-ए-निहां कोई नहीं,
है नया कुछ भी नहीं क्यूं इस क़दर हैरां हुए,
साथ चलने को तुम्हारे,अय मियाँ कोई नहीं,
सामने मक़्तल हुआ लो फ़िक़्र से खारिज़ हुए,
बस यही रस्ता है जिसके दरमियाँ कोई नहीं!