भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिक्त हुआ है मन का आँगन / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिक्त हुआ है मन का आँगन
रिश्तों के सूखे है उपवन

महज़ औपचारिकता बरतें
कहाँ दिलों में है अपनापन

चकनाचूर हुए है सपनें
छलनी छलनी है मेरा मन

इक तूफ़ान उठा है दिल में
अश्क़ों से भीगा है दामन

उनको दर्द सुनाये क्योंकर
पत्थर जैसा है जिनका मन

ऐसे भी कुछ क्षण आते हैं
मुश्किल हो जाता है जीवन