भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ता एक पेड़ है / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
रिश्ता बँधा नहीं है
सिर्फ एक डोर से
न ही है रिश्ता
सिर्फ एक दर्पण
रिश्ता सिर्फ
फूलों की महक भी नहीं
रिश्ता तो
एक भरा-पूरा पेड़ है
तना, टहनियाँ, पत्ते, फूल और फल
सब हैं अपनी-अपनी जगह
सब हैं
पेड़ की जड़ें भी हैं
बिना जड़ों के
तने, टहनियाँ, पत्ते, फूल और फल
कहाँ होंगे भला!