भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिश्‍ता खुजियाया कुत्ता है / फ़ज़ल ताबिश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिश्‍ता खुजियाया कुत्ता है
एक कोने में पटक रक्खा है

रात को ख़्वाब बहुत देखे हैं
आज ग़म कल से ज़रा हल्का है

मैं उसे यूँही बचा देता हूँ
वो निशाने पे खिंचा बैठा है

जब भी चूकोगे फिसल जाएगा
हाँ वो गिरने पे तुला बैठा है

रात सूरज को निगल ही लेगी
फिर भी दिन अपनी जगह बढ़िया है

कौन से जलते दिनों की बातें
तुम ने सूरज ही कहाँ देखा है