भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रीढ़ / योगेंद्र कृष्णा
Kavita Kosh से
आगे…बहुत आगे
निकल गइ है यह भीड़
ज़िंदगी से सफ़र में
बहुत पीछे छोड़ कर अपनी रीढ़
बहुत खतरनाक हो सकता है
एक रीढ़विहीन भीड़ के बीच
बहुत ज़िद में
या तन कर रहना भी…
उन्हें लगता है
मैं भीड़ में अकेला
बहुत नाकारा
नाचीज़ रह गया हूं…
दुनियावी दांव-पेंच में
सब कुछ खोते-खोते
साबुत वहीं का वहीं
निस्संग और निराधार रह गया हूं
अपनी रीढ़ ढोते-ढोते…