भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूठ कर मुझ से भला तू कब तलक तरसाएगी / शोभना 'श्याम'
Kavita Kosh से
रूठ कर मुझ से भला तू कब तलक तरसाएगी
जिंदगी किस दिन भला तू पास मेरे आएगी
ख़त्म होने को है आया नेह का जो तेल था
इन चिरागों से कहाँ अब रौशनी मिल पाएगी
चाँद रुक जाना नहीं तू पोंछने आंसू मेरे
ख्वामखा ये रात लम्बी और भी हो जायेगी
पाँव बाहर देहरी के रख ना पायी उम्र भर
अब बुढ़ापे में सूना है धाम चारों जायेगी
सीख लो गिरगिट के जैसी रंग बदलने की कला
जीतना है ये जहाँ तो काम ये ही आएगी
शर्म आती है के जिन्दा आज भी ये सोच है
बेटी तो वन की लता है ख़ुद ब ख़ुद पल जायेगी
एक पन्ना और कोरा सुबह फिर पकड़ा गयी
बेबसी की इक कहानी शाम फिर लिख जाएगी
रात का ये 'श्याम' आँचल ढांक लेगा प्यार से
रौशनी के वार से जब ज़िन्दगी घबरायेगी