भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत के स्वर / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
रेत जब तक
लहराते सागर के नीचे रही
तुम्हारी आंखों में चमक रही
तुम्हारी प्यास शांत
और
आत्मा तृप्त रही।
अब जब रेत
लहराते सागर के ठीक ऊपर है
और
जल मुरुथल के नीचे
घुट रहा है,
तुम
उदास क्यों हो
भो़गने दो
जल को घुटन
और मुझे
उन्मुक्तता से रहने का सुख।