रेप / दोपदी सिंघार / अम्बर रंजना पाण्डेय

'तेरा रेप हुआ
या पचीस हजार को आई है'
बोला।

हँसा और बोला --
'तेरा रेप कौन करेगा
सतयुग में दोपदिया पाँच खसम किए है
कलयुग पचास करेगी
तेरा रेप हुआ है ।

झूठी मक्कार
काला कालूटा बदन देख अपना
बासभरी बालभरी बगलें सूँघ अपनी
तू कहती है तेरा रेप हुआ है

कल बोलेगी बच्चा होगा
परसों बोलेगी मेरा है
पंच का है सरपंच का
तेरा रेप हुआ है

हँसा, बोला, हँसा
'तू सनसनी फैलाने आई है
हमें डराने आई है
नेता बनने आई है
रूपैया बनाने आई है
अपने खसम का मुँह देख
बम्मन ने जो रेप किया दरबार ने रेप किया
तो तुझपे अहसान किया
तेरी सात पीढ़ी तारी है
तू कहती है तेरा रेप हुआ है'

कहा नहीं कुछ, बस, जरा आँख डबडबाई
मुँह ही मुँह बड़बड़ाई
'नहीं साब बच्चा नहीं होगा
अब बिदरोह होगा
आज लिख भी सकूँ न पूरा शब्द सही सही
एक दिन ऐसा आएगा
जब कोई किसी का हाथ खींचके
बलात्कार न करने पाएगा ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.