भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेलगाड़ी में (2) / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


एक दूसरे से
सटकर बैठे हैं
यात्री
रेलगाड़ी में
मगर उनके बीच के
फासले को
कोई गाड़ी
तय नहीं कर सकती।