Last modified on 13 मार्च 2020, at 07:54

रेलगाड़ी में / ब्लेज़ सान्द्रार / अनिल जनविजय

रेलगाड़ी पूरी रफ़्तार से दौड़ रही है
इंगलैण्ड की तरह एकदम ठीक काम कर रहे हैं
दिशासूचक और अवरोधक
घास यहाँ गहरे रंग की है हमारे इलाके के मुक़ाबले
कुछ-कुछ ताम्बे के रंग की
रेड इण्डियन के चेहरे का रंग भी कुछ भिन्न है
हमारे इलाके में गोरा और पीला रंग झलकता है
यहाँ आसमानी-नीला रंग साँवला सा
जैसे अफ़्रीकी सावन्ना लोगों का रंग कुछ खिला हुआ सा ।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय