भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेशम जाल-1 / इदरीस मौहम्मद तैयब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक देश को भ्रम से कभी कुछ मिलेगा
उसके सपने में उत्कण्ठा को कौन सुलगाएगा
जो भी देश अपने बेटों को दूर भेज देता है
सूर्यास्त के समय उनको खो देता है


रचनाकाल : 21 अगस्त 2000

अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस