भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोटी से समझाया गया / सैयद शहरोज़ क़मर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोटी से समझाया गया
यूँ गोल होती है पृथ्वी

जिन्होंने रोटी नहीं देखी
उनके सामने चाँद था

इससे कई फ़ायदे हैं
इसकी शीतलता
इसकी रोशनी
इसका अकथनीय सौन्दर्य

और 'गुड़ का पुआ'
जीभ ने तत्क्षण होंठ का सहस्रों
किया विश्व रिकार्ड चुम्बन

गर्भतल में खदबदाया पुआ
चहलक़दमी हुई मस्तिष्क में
और मोनालिसा से प्रेरित
पलकें मुस्काईं

अब उसे
फलमण्डी में लटकती
नाशपाती
कुछ-कुछ दिखने लगी है।

12.08.1997