भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लक्ष्मण शक्ति प्रसंग / राघव शुक्ल
Kavita Kosh से
व्याकुल रघुवर देख रहे हैं रण में निज क्षतिग्रस्त ढाल को
शक्ति लगी है लखन लाल को
सारे सेनापति उदास हैं
सूर्य निकलने के विचार से
बूटी कौन खोजने जाए
एक आस अंजनि कुमार से
पवन वेग से जाकर हनुमत ले आए पर्वत विशाल को
वैद्यराज श्रीमन सुषेण ने
बूटी संजीवनी पिलाई
जय जयकार हुई सेना में
पुनः चेतना तन में आई
लखनलाल ने आंखें खोली किया पराजित आज काल को