भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लड़की / कमलेश्वर साहू
Kavita Kosh से
अमृता शेरगिल की पेंटिंग है लड़की
साहिर की शायरी
अमृता प्रीतम का उपन्यास
सआदत हसन मंटो की कहानी
मसलन ‘खोल दो’
इस्मत आपा का ‘लिहाफ’
तस्लीमा नसरीन की ‘आत्मकथा’
जगजीत-चित्रा की गजलें
नौशाद का संगीत
सीताफल की मिठास है लड़की
पलाश का फूल
महुए का नशा
तुलसी का पौधा
आंगन में बनी रंगोली
पिजरे में बंद मैना भी
तुलसी के महाकाव्य की नायिका
महाभारत की द्रोपदी
सृष्टिकर्ता की सबसे सुन्दर कृति है लड़की
दोस्तों
दुनियादारों
कुछ भी होने से पहले
मिट्टी है लड़की
अपने पिता के आंगन की !