भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लड़ाई / विजय चोरमारे / टीकम शेखावत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़ाई को टाला नहीं जा सकता
किसी भी पायदान पर
पैरों तले सुरंग बिछाई गई हो या
ऊपर से हो बमों की बरसात
उतरना ही पड़ता है मैदान में
तैयारी के साथ
फिर चाहे शत्रु भीतर का हो या बाहर का

जीत का मौसम बहुत पहले
छोड़ दिया है पीछे
युद्धशास्त्र की चौखट के भीतर भी
जीता जा सकता है बहुत कुछ
कब्ज़े में लिए जा सकते हैं नए प्रदेश
बढ़ाते हुए क़दम-दर-क़दम
हैं इतना सामर्थ्य भी,
परन्तु
हारे हुए को कैसे जीता जाए?

जीतकर भी नहीं रोकी जा सकती
भीतर ही भीतर चलती रात-दिन की लड़ाई
लड़ाई तो टाल नहीं सकते

लड़ते रहेंगे
लड़ते रहेंगे
हारते रहेंगे
एक-एक प्रदेश !

मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत