भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लता-निकुज मध्य माधव / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लता-निकुज मध्य माधव धर नटवर वेश रहे सुविराज।
विधुबदनी पिय-हियकी रानी राधा रही अङङ्कमें राज॥
निरख मुख-कमल मधुप बने हरि-नयन कर रहे मधु-रस-पान।
प्रेम मधुर पुलकित तन, विगलित हृदय, रसिक रसराज महान॥