भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लहकते धान की एक-एक बाली सूख जाती है / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लहकते धान की एक-एक बाली सूख जाती है
अगर सींची नही जाती तो खेती सूख जाती है

अलग माँ-बाप से रह कर कोई सुख से नही रहता
शज़र से टूट कर हर एक डाली सूख जाती है

न जाने कितने ग़म ए ज़िन्दगी तू ने दिए होगे
जो तेरे नाम पर ही जान उसकी सूख जाती है

किसी को इक निवाला भी नही मिलता है खाने को
किसी के घर मे रक्खे-रक्खे रोटी सूख जाती है

किसी को मौत देती है किसी को ज़िन्दगी यूँ भी
वही जलती है चूल्हे मे जो लकड़ी सूख जाती है

जो लिखने बैठता हूँ दास्ताने-ज़िन्दगी अपनी
तो फट जाता है काग़ज़, रोशनाई सूख जाती है

मै रो लेता हूँ तन्हाई मे अकसर इस लिए ’बेख़ुद’
न हो गर तेल दीपक मे तो बाती सूख जाती है