भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लानत रख लो जन गण मन की / अनामिका सिंह 'अना'
Kavita Kosh से
लानत रख लो जन गण मन की
राजा निकले पाथर तुम ।
साँसें पड़ीं शान्त जितनी भी
उन सबके हो हत्यारे,
दृष्य भयावह टर सकते थे
लेकिन तुमने कब टारे ।
संसाधन की डोर डाढ़ में
बैठे रहे दबाकर तुम ।
बेशर्मी भी शर्मसार है
इतने हुए अमानव हो,
चोला ओढ़े हो मानुष का
लेकिन घातक दानव हो ।
अफ़रोगे कब बोलो आख़िर
कितने मुण्ड चबाकर तुम ।
हाहाकार मचा हर घर में
कब रेंगी जूँ कानों पर,
मला अन्धेरा तुमने सबकी
सांसों संग विहानों पर ।
आत्ममुग्धता की मूरत हो
बैठै सांस ठगाकर तुम ।