भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लार्ड वेंकटेश्वर / रामकृष्ण पांडेय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तिरुमला की पहाड़ियों पर
आप ख़ुश तो हैं
लार्ड वेंकटेश्वर ?
तीन हज़ार फ़ीट की ऊँचाई से
दुनिया कैसी नज़र आती है
लार्ड वेंकटेश्वर ?
कैसे दीखते हैं लोग
तिरुपति की गलियों और बाज़ारों में ?
जब तक ये लोग हैं
तब तक आप भी हैं
लार्ड वेंकटेश्वर