भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाला जी की तोंद / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाला जी की प्यारी तोंद,
ढाई मन यह भारी तोंद!

इसमें, पिस्ता-दूध-मलाई
खोया, बरफी, बालूशाही,
आम, पपीते औ’ अंगूर
मन भर लड्डू मोतीचूर।

खाते-खाते थक्कर भाई,
हिम्मत कभी न हारी तोंद!

मालिश इस पर करते लाला,
तेल पिलाकर इसको पाला,
आगे गोल, पीछे गोल-
तोंद बनी लाला की पोल।

पीछे-पीछे लाला चलते-
आगे सजी-सँवारी तोंद!

हर दिन कपड़े छोटे होते
लाला जी तब बरबस रोते,
भीड़-भाड़ मंे चलते डरकर
हाथ लगा, जा गिरे सड़क पर।

सचमुच, आफत हो जाती यदि-
होती कभी हमारी तोंद!