भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाल किला / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज फूल की तरह खिला है
लाल क़िला जी लाल किला।

दूर-दूर से बना टोलियाँ
लोग बहुत से आए हैं
देख देख कर सज धज इसकी
फूले नहीं समाए हैं।

हंसकर सबसे गले मिला है
लाल क़िला जी लाल किला।

जन गण मन का गीत
सुनाते मिलकर नन्हे साथी
अहा बैंड बाजों की सरगम
हमको बड़ी लुभाती।

जयकारों से आज हिला है
लाल क़िला जी लाल किला।