भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ला प्रलय देती नदी की पीर है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
ला प्रलय देती नदी की पीर है।
बाँध का जब टूट जाता धीर है।
रोग सच्चे प्रेम का तुझको लगा,
बे-दवा मरना तेरी तक़दीर है।
देश बेआवाज़ बँटता जा रहा,
बंदरों के हाथ में शमशीर है।
घाव दिल के वक्त भर देता मगर,
धड़कनों के साथ बढ़ती पीर है।
कब तलक फ़ैशन बताओगे इसे,
पाँव में जो लोक के ज़ंजीर है।
फ़्रेम अच्छा है, बदल दो तंत्र पर,
हो गई अश्लील ये तस्वीर है।