भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखूँगा, फिर-फिर लिखूँगा चीरकर कलेजा / राजकुमार कुंभज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारा आना याद रखूंगा
अपना जाना मगर देख नहीं सकूंगा
आना अमृत, जाना ज़हर
अगर लिखूंगा कविता कोई एक
तो लिखूंगा यही
कि धूप-धूप बारिश-बारिश
खो गई परछाईं को ढूँढती हुई परछाईं
तुम्हारा आना याद रखूंगा
तुम्हारा जाना मगर देख नहीं सकूंगा
लिखूंगा, फिर-फिर लिखूंगा, चीर कर कलेजा
प्रेम।